केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए 12 हजार करोड रुपए का आप सरकार द्वारा किए घोटाले के खिलाफ भाजपा लगाएगी धरना

Featured JALANDHAR POLITICS ZEE PUNJAB TV

केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए 12 हजार करोड रुपए का आप सरकार द्वारा किए घोटाले के खिलाफ भाजपा लगाएगी धरना

जालंधर 14 सितंबर (ब्यूरो ) : भाजपा जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में जो केंद्र सरकार द्वारा पंजाब सरकार को डिजास्टर फंड के रूप में 12000 करोड़ रूपया भेजा गया था उसका गबन पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने किया उसके खिलाफ भाजपा जालंधर (शहरी) के अधीन पड़ते सभी 17 मंडलों में आम आदमी पार्टी के खिलाफ धरना लगाकर प्रचंड प्रदर्शन किया जाएगा।

 

जिससे कि पूरे शहर वासियों को पता चले कि आज पूरा प्रदेश बाढ़ भीषण स्थिति से जूझ रहा है और प्रदेश की भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार किस तरह केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए डिजास्टर फंड के 12000 करोड़ का गबन कर चुकी है। भाजपा जालंधर शहरी के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि मॉडल नंबर 1 के अध्यक्ष राजेश कुमार आर के की अध्यक्षता में मकसूदा चौक में शाम 6:00 से लेकर 7:00 बजे तक धरना लगाया जाएगा उपरोक्त बाकी सभी मंडल में धरना प्रदर्शन का समय शाम 5:00 बजे से लेकर 6:00 तक होगा।

 

जिसमें मंडल नंबर 2 के अध्यक्ष कुलवंत शर्मा द्वारा सोडल चौक,मंडल नंबर 3 के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह विकी द्वारा किशनपुरा चौक, मंडल नंबर 4 के अध्यक्ष आशीष सहगल द्वारा अड्डा होशियारपुर चौक, मंडल नंबर 5 के अध्यक्ष चंदन रखेजा द्वारा रामा मंडी चौक,मंडल नंबर 6 के अध्यक्ष संदीप कुमार द्वारा गुरु नानक पुरा रोड टी पॉइंट चौक, मंडल नंबर 7 के अध्यक्ष प्रदीप कंपानियां द्वारा शास्त्री मार्केट चौक, मंडल नंबर 8 के अध्यक्ष क्षितिज ढल द्वारा भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) मंडल नंबर 9 के अध्यक्ष कुणाल शर्मा द्वारा अड्डा बस्ती गूंजा मंडल नंबर 10 के अध्यक्ष मनीष बल द्वारा 120 फूटी रोड सामने डी सी पेट्रोल पंप,मंडल नंबर 11 के अध्यक्ष सोनू चौहान द्वारा घास मंडी चौक, मंडल नंबर 12 के अध्यक्ष अजय ठाकुर द्वारा माता रानी चौक मॉडल हाउस, मंडल नंबर 13 के अध्यक्ष बलराज बदन द्वारा बस स्टैंड जालंधर,मंडल नंबर 14 के अध्यक्ष शिव दर्शन अभी द्वारा सब्जी मंडी कैंट,मंडल नंबर 15 के अध्यक्ष राहुल जमवाल द्वारा मॉडल टाउन चौक मार्केट, मंडल नंबर 16 के अध्यक्ष कुलदीप मानक द्वारा 66 फूटी रोड, मंडल नंबर 17 के अध्यक्ष जॉर्ज सागर द्वारा खुसरोपुर चौक, में पंजाब सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर उसे नींद से जागने की कोशिश की जाएगी ताकि वह केंद्र सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजे गए सारे फंडों का कालाबाजारी और दुरुपयोग बंद कर उसे पैसे को बाढ़ पीड़ितों के लिए खर्च करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *