पंजाब के इस शहर में यात्रियों से भरी बस पर फायरिंग, बाइक सवार हमलावर फरार,पढ़े
न्यूज़ नेटवर्क 3 दिसंबर (ब्यूरो) : पंजाब में गोलीबारी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताज़ा मामला फिरोजपुर से सामने आया, जहां फिरोजपुर से श्रीगंगानगर जा रही यात्रियों से भरी बस पर अज्ञात बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से बस का कंडक्टर घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही लखोके बेहराम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
बस ड्राइवर और कंडक्टर ने बताया कि वे रोज़ाना की तरह बस चला रहे थे, इसी दौरान लखोके बेहराम के पास बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक आए और चलती बस पर फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग से बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कंडक्टर की टांग में गोली लगने से वह घायल हो गया।
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद बस को थाने लाया गया। पुलिस ने मौके की जांच कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों की पहचान जल्द कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


