जालंधर 18 फरवरी (ब्यूरो) : पंजाबी गायिका के खिलाफ हाईकोर्ट के एडवोकेट ने जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को एक शिकायत दी है। जिसके बाद पंजाबी गायिका जैस्मीन कौर सैंडलस की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है।
इस मामले की जानकारी देते हुए सुनील मल्लन ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर जैस्मीन कौर सैंडलस का एक वीडियो देखा गया था। जिसमें गायिका ने गलत शब्दावली प्रयोग किया है। इस मामले को लेकर एडवोकेट ने जालंधर पुलिस कमिश्नर दफ्तर में शिकायत भेज दी है। एडवोकेट ने कहा कि पुलिस को 4 दिन पहले शिकायत दी है, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई सख्त एक्शन नहीं लिया। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह शिकायत पुलिस को 7 फरवरी को भेजी गई थी। जिसके बाद यह बुधवार यानि आज यह शिकायत की कॉपी बाहर आने से यह खबर फैल गई। एडवोकेट मल्लन ने कहा कि जब उसके पास पहुंची तो उन्होंने वीडियो के लिंक साथ में लगाकर यह शिकायत पुलिस को भेजी। एडवोकेट ने कहा कि फिलहाल अभी तक इस मामले में कोई करवाई नहीं की गई है।
