सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिह्न, हथकड़ी लगे व्यक्ति को स्कूटर पर ले जाने का वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय,देखें
न्यूज़ नेटवर्क 20 नवंबर (ब्यूरो) : लुधियाना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस की लापरवाही साफ तौर पर नजर आ रही है। पुलिस कैदियों और विचाराधीन बंदियों को अदालत में ले जाते वक्त सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाती दिख रही है। वायरल हुए एक वीडियो ने पूरे शहर में चर्चा छेड़ दी है।
वायरल वीडियो में एक पुलिस कर्मचारी स्कूटर चला रहा है और उसके पीछे एक कैदी हफ़्तकड़ी लगाकर बैठा है। कैदी के हाथों में हथकड़ी लगी हुई है और उसकी चेन को पुलिस कर्मचारी ने हाथ में पकड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो लुधियाना के दुर्गा माता मंदिर चौक से अदालत की ओर जाने वाली सड़क का है।
वीडियो को देखकर ऐसा लगता है मानो किसी पुरानी बॉलीवुड फिल्म का कोई दृश्य हो एक पुराना स्कूटर, पीछे उल्टा बैठा हुआ कैदी और पुलिस कर्मचारी बेपरवाही से स्कूटर चलाते हुए।
स्कूटर और सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
वीडियो सामने आने के बाद न सिर्फ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं, बल्कि स्कूटर भी चर्चा का हिस्सा बन गया है। लोगों ने इस बात पर भी तंज कसा कि स्कूटर का मॉडल बहुत पुराना है और उसमें हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSNP) भी नहीं लगी हुई। इस घटना ने लोगों का ध्यान खूब खींचा है और सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लुधियाना के लोग इसे एक तरह का “मनोरंजन” बताते हुए शेयर कर रहे हैं, वहीं पुलिस पर सवालों की बौछार लग गई है।


