जालंधर के इस अंदरूनी बाजार की तंग गलियों में रहने वाले नशा तस्कर के घर पुलिस की बड़ी करवाई,मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर, देखें वीडियो
जालंधर 31 जुलाई (ब्यूरो) : पंजाब सरकार की ओर से 1 मार्च से चलाई गई मुहिम युद्ध नशा विरुद्ध के तहत आज जालंधर के अंदरुनी बाजार रैणक बाजार के साथ लगते पक्का बाग में एक नशा तस्कर के घर पर कार्रवाई करते हुए घर को ध्वस्त किया गया है। इस करवे के दौरान जहां नगर निगम की टीम मौके पर थी वहीं पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर नाम ओके पर पहुंच यह कार्रवाही करवाई।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि हरविंदर सिंह उर्फ स्वामी पर कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें से करीब आठ मामले एनडीपीएस के हीदर्ज हैं। उन्होंने यह भी कहा स्वामी को कई मामलों में जेल भी हो चुकी है। यह एक हिस्ट्रीशीटर भी है। आज नगर निगम प्रशासन की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई है।



