भारत बंद का जालंधर में दिखा असर,नेशनल हाईवे किया बंद,बाजारों के देखे कैसे है हालत, देखें वीडियो

जालन्धर 16 फरवरी (ब्यूरो) : शुक्रवार को किसान संयुक्त मोर्चा की ओर से भारत बंद की कॉल दी गई थी। जिसके चलते आज जालंधर में इस बैंड का असर देखने को मिला। जालंधर में अधिकतर बाजार लोगों द्वारा बंद रखेंगे इसके साथ ही नेशनल हाईवे पर किसानों की ओर से धरना लगाया गया है।

आज केंद्र सरकार के खिलाफ अलग-अलग जगह पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके साथ ही कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक एवं मंत्री मनोरंजन कालिया के घर के बाहर भी धरना लगाया गया है।

शाहकोट के विधायक लाडी शेरो वालिया की अध्यक्षता में लगाए गए इस धरने के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कि गलत नीतियों के खिलाफ यह धरना लगाया गया है। लाडी शेरोवालिया ने कहा कि शंभू बॉर्डर पर जो हरियाणा और केंद्र सरकार किसानों के साथ कर रही है वह बेहद ही निंदनीय है। जिन किसानों को जय जवान जय किसान का नारा दिया गया था वह किसान आज सड़कों पर धक्के खा रहे है। बीते कुछ साल पहले भी किसानों की ओर से संघर्ष किया गया था जिसमें सांसों के करीब किसने की मौतें भी हुई थी।

 

तब केंद्र सरकार की ओर से यह कानून को वापस लेने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद आज दोबारा से किसानों को दोबारा से धरना लगने को मजबूर होना पड़ रहा है।

 

वहीं दूसरी और पीएपी फ्लाईओवर नेशनल हाइवे पर लगाए गए धरने पर मोजूद किसान नेता ने कहा कि शंभू बॉर्डर पर जो किसानों के साथ केंद्र और हरियाणा सरकार द्वारा किया जा रहा है वह सरासर नींद नहीं है। केंद्र सरकार द्वारा कहा गया था कि एमएसपी बिल को वापस लिया जाएगा। जो कि अभी तक वापस नहीं लिया गया है इतना ही नहीं जो भी केंद्र सरकार ने वादे किए थे उनमें से एक भी वादा सरकार द्वारा पूरा नहीं किया गया है।

 

इसके साथ ही केंद्र सरकार हिट एंड रन का कानून बनाया था उसे भी वापस नहीं लिया गया है। जिसके चलते आज भारत बंद की कॉल दी गई थी। मुझे संपूर्ण रूप से आज बंद किया गया है। किसान नेता ने कहा कि शाम 4:00 बजे तक भारत बंद को लेकर नेशनल हाईवे बंद रहेंगे। उसके बाद जो भी अगली रणनीति होगी वह मीटिंग के बाद ही बताया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *