जी नेटवर्क 16 फरवरी (ब्यूरो) : वीरवार की रात को कपूरथला की सब डिवीजन सुल्तानपुर लोधी के गांव खेड़ा में सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट कार को अचानक आग लग गई। आग धीरे धीरे इतनी फैल गई कि देखते ही देखते सारी कार धू धू कर जलने से स्वाहा हो गई। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
आग लगने के बाद आसपास के लोगो ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी। जिसके बाद दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वीरवार की देर रात खेड़ा दोना गांव के नजदीक एक स्विफ्ट डिजायर कार को अचानक आग लग गई। कार हिमाचल नंबर की है।
उन्होंने बताया की कार में कोई भी सवार नही था। हादसे के बाद भी ना तो कार चालक मिला है और ना ही उसमे सवार लोग, फिलहाल पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।