अगर यह वीडियो न बनती तो कभी सोच भी नहीं सकते थे, कि ऑटो में भी हो सकता है ऐसा काम,आप भी ऑटो में बैठने से पहले देखें यह वीडियो
न्यूज नेटवर्क 9 सितंबर (ब्यूरो) : सोशल मीडिया पर एक वीडियो आज की तरह वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक कर चालक जो ऑटो के पीछे जा रहा है। उसने एक वीडियो बनाई जिसमें एक महिला ऑटो से बाहर लटक रही है।
यह वीडियो फिल्लौर से लुधियाना साइड जाने वाले हाइवे की बताई जा रही है।
दिन प्रतिदिन महानगर में लूट की वारदातें दिन प्रतिदिन इस कदर बढ़नी शुरू हो गई है कि अब तो महिलाएं ऑटो रिक्शा में बैठने से कतराने लग जाएगी।
जालंधर के फिल्लौर में एक ऑटो चालक के भेस में सक्रिय लुटेरों का पर्दाफाश उस समय हुआ जब उनकी चालाकी एक महिला की हिम्मत के आगे नाकाम साबित हो गई। यह वारदात सोमवार की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार एक महिला लुधियाना से फिलौर जाने के लिए आटो में सवार हुई थी। रास्ते में ही आटो में बैठे तीन युवकों ने अचानक तेजधार हथियार निकालकर महिला को लूटने का प्रयास किया।
लेकिन लुटेरों के आगे महिला मिम्मत वाली निकली,जिसने लुटेरों को ही उनकी नानी याद करवा डाली, उसने अपनी जान की परवाह किए बिना आटो से बाहर लटककर खुद को बचाने की कोशिश की। महिला की इस बहादुरी से लुटेरे घबरा गए और आटो भी अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में लुटेरे भी घायल हो गए इस वारदात के बाद एक लुटेरा काबू आ गया जबकि अन्य दो फरार हो गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से यात्रियों में डर का माहौल पैदा हो जाता है। वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे संदिग्ध आटो या अज्ञात व्यक्तियों पर तुरंत ध्यान दें और किसी भी तरह की जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराएं।
यह घटना इस बात का सबूत है कि मुसीबत के समय अगर साहस और हिम्मत से काम लिया जाए तो बड़ी से बड़ी वारदात को भी टाला जा सकता है। महिला की बहादुरी ने जहां एक ओर लुटेरों को बेनकाब किया, वहीं पुलिस को भी उनके गिरोह तक पहुंचने का सुराग मिल गया है।


