MLA अरोड़ा को एक तरफ मिली जमानत,तो दूसरी तरफ फिर कर लिया गिरफ्तार, देखें वीडियो

CRIME Featured JALANDHAR POLITICS ZEE PUNJAB TV

MLA अरोड़ा को एक तरफ मिली जमानत,तो दूसरी तरफ फिर कर लिया गिरफ्तार, देखें वीडियो

जालंधर 4 सितंबर (ब्यूरो) : जालंधर के सेंट्रल हल्का के विधायक रमन अरोड़ा को विजिलेंस ने भ्रष्टाचार के मामले में अप्रैल माह में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद बीते कल यानी बुधवार को हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दो से दी। लेकिन जमानत मिलने के तुरंत बाद जालंधर के रामामंडी थाना में विधायक रमन अरोड़ा पर जबरन वसूली का एक और मामला दर्ज कर दिया। जिसके बाद आज पुलिस ने विधायक को अदालत में पेश किया। पेशी के बाद उन्हें 3 दिन का रिमांड मिला है।

 

वहीं दूसरी और विधायक रमन अरोड़ा के एडवोकेट ने बताया कि कल बुधवार को विधायक रमन अरोड़ा की हाई कोर्ट से जमानत करवाई गई थी। इसके बाद पुलिस ने 23 अगस्त को एक और मामला दर्ज कर दिया था जिसमें पुलिस ने जमानत मिलने के बाद ही तुरंत उन्हें इस केस में गिरफ्तार कर लिया।

 

एडवोकेट ने बताया कि पुलिस ने थाना रामा मंडी में जो मामला दर्ज किया है। उसमें कोई पार्किंग के ठेकेदार रमेश के बयानों के आधार पर किया है। पुलिस ने यह मामला 23 अगस्त को दर्ज किया था। इसके बाद आज उन्हें फिर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और जहां से अदालत ने उन्हें तीन दिन रिमांड पर भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *