आम आदमी पार्टी के अब इस विधायक को पुलिस ने छेड़छाड़ मामले में किया गिरफ्तार
न्यूज नेटवर्क 10 सितंबर (ब्यूरो) : पंजाब के खडूर साहिब से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक मंजिंदर सिंह लालपुरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की यह कार्रवाई उस्मा कांड से जुड़ी है, जिसमें एक युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया था।

Taran Taran की अदालत ने विधायक लालपुरा समेत 7 आरोपियों को दोषी करार दिया है। जिसके बाद पुलिस ने विधायक को हिरासत में ले लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है। अब इस मामले में अदालत 12 सितंबर को सजा सुनाई जाएगी ।
आखिर क्या है पूरा मामला
बता दें कि यह मामला 4 मार्च 2013 का है। जिसमें उस्मा गांव की युवती अपने पिता कश्मीर सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शादी समारोह में जा रही थी। कि जब वह शादी स्थल पैलेस पहुंची तो वहां टैक्सी चालकों ने कथित तौर पर उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट भी की गई थी।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच सड़क पर युवती के परिवार के साथ भी मारपीट की। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
वीडियो सामने आने के बाद यह मामला काफी तूल पकड़ गया। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने के आदेश दिए थे।
इस मामले के आरोपी टैक्सी चालकों में से एक मंजिंदर सिंह लालपुरा थे। जोकि आगे चलकर श्री खडूर साहिब से आम आदमी पार्टी के विधायक बने। अदालत में बचाव पक्ष के वकील ने न्यूनतम सजा की अपील की थी, लेकिन अदालत ने सभी आरोपियों को दोषी ठहराते हुए हिरासत में लेने का आदेश दिया। इसके बाद कोर्ट परिसर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। अब दोषियों को सजा 12 सितंबर को सुनाई जाएगी।


