कपूरथला 3 जुलाई (ब्यूरो) : कपूरथला के रेल कोच फेक्टरी के पास उस समय महिलाओं को ऑटो में बैठना भारी पड़ गया। कि जब ऑटो का इंतजार कर रही कुछ महिलाएं ऑटो आने के बाद जैसे ही ऑटो में बैठी तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। उस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई व अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के अनुसार बाद दोपहर आरसीएफ के पास महिलाएं वहां पर खड़ी ऑटो का इंतजार कर रही थी। जब वहां पर ऑटो पहुंचा तो उक्त महिलाएं ऑटो में बैठने लगी। अभी ऑटो में बैठ ही रही थी कि तभी पीछे से वहां 10 टायरों वाला ट्रक पीछे से आ गया। जिसकी खड़े ऑटो में टक्कर हो गई। वहां ऑटो में बैठने वाली एक युवती तुरंत वहां से भाग गई। जिससे वह बच निकली। बाकी सब सवारियां ट्रक के नीचे आ गई।
इस हादसे में मृत हुई महिला की पहचान दविंदर कौर उम्र 57 वर्ष व रमनदीप कौर उम्र 26 वर्षीय के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान अनुदत्ता उम्र 37 वर्ष व पूनम उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है। घायलों को जब अस्पताल में ले जाया गया। तो डॉक्टर ने तुरंत इनको जालन्धर रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चोंकी हुसैनपुर के इंचार्ज पूरन चंद मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने तुरन्त घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने ट्रक को कब्जे में लेकर करवाई शुरू जर दी है।