AAP विधायक पठानमाजरा की बड़ी मुश्किलें,कोर्ट ने समन जारी कर दिए निर्देश

CRIME Featured POLITICS PUNJAB ZEE PUNJAB TV

AAP विधायक पठानमाजरा की बड़ी मुश्किलें,कोर्ट ने समन जारी कर दिए निर्देश

न्यूज नेटवर्क 6 नवंबर (ब्यूरो) : पटियाला की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को अदालत में पेश होने के आदेश दिए हैं। उन्हें 12 नवंबर तक का समय दिया गया है। अगर वे तय समय सीमा तक अदालत में पेश नहीं होते, तो उन्हें भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

 

सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में उनके पटियाला स्थित घर पर कोर्ट नोटिस चिपकाया गया है। बताया जा रहा है कि इसके बाद उनकी संपत्ति कुर्क करने के आदेश भी जारी किए गए हैं।

गौरतलब है कि हरमीत सिंह पठानमाजरा के खिलाफ करीब दो महीने पहले, 3 सितंबर को पटियाला के सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। उन पर जबरन शारीरिक शोषण (रेप) का आरोप है।

पुलिस ने उन्हें हरियाणा के कर्नाल जिले के डाबरी गांव से गिरफ्तार करने की कोशिश की थी, लेकिन वह पुलिस टीम से उलझने के बाद फरार हो गए।

इस घटना के बाद हरियाणा में भी उनके खिलाफ एक अलग एफआईआर दर्ज की गई थी। पठानमाजरा ने पटियाला में जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने 9 अक्टूबर को उनकी अर्जी खारिज कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *