AAP के खिलाफ CONGRESS का धरना

जालंधर 10 अक्टूबर (बृजेश शर्मा) : पंजाब भर में आज कांग्रेस (Congress) की और से सभी डीसी दफ्तरों के बाहर आप सरकार के खिलाफ धरना लगाया गया।

ऐसे ही जालंधर के डीसी काम्प्लेक्स के बाहर जालंधर कांग्रेस की और से धरना प्रदर्शन कर डीसी को गवर्नर (Governor) के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमे आम आदमी पार्टी के एक मंत्री फौजा सिंह की जो ऑडियो वायरल हुई है अब सरकार उस मंत्री पर भी करवाई की मांग की है।
सरकार ने आने के बाद जब अपने शिक्षा मंत्री (Education Minister) सिंगला को रिश्वत लेने के मामले में जो पर्चा दर्ज करवाया था। वह सब सरकार की ड्रामेबाजी थी। अगर सरकार इतनी ही सही है तो अपने इस मंत्री पर भी करवाई करे।
जालंधर जिला प्रधान बलराज ठाकुर (District President Congress)ने कहा कि यह सरकार का यह हिसाब है कि हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और।
सरकार ने आने से पहले लोगो के वादे कर कहा था कि हमारी सरकार आते ही हम पंजाब से नशा खत्म कर देंगे। लेकिन अभी भी रोजाना इतनी वीडियो वायरल हो रही है।जहां नशा बिकता हो। आज पूरे पंजाब में कांग्रेस की और से इस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किये गए है। और डीसी को गवर्नर के नाम मांगपत्र भी दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *