जालंधर 20 मई (ब्यूरो) : सोमवार को दिन चढ़ते ही जालंधर के रेलवे रोड पर स्थित कुंदन साइकिल स्टोर Apolo व Ceat टायर की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि दुकान की छत भी गिर गई। आग लगने से दुकान का लाखों का नुकसान हो गया है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग को काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 25 से ज्यादा गाड़ियां शामिल हुई।
जानकारी देते हुए कुंदन साइकिल स्टोर दुकान के मालिक विवेक ने बताए कि आज सुबह हमें करीब 6 बजे सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। जिसके बाद हम तुरंत घर से निकल पड़े। हमारे पहुंचने से पहले ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी थी। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। जब तक समान बाहर नहीं निकाला जाता तब तक इस नुकसान के बारे में पूरा नहीं बता सकते।
वहीं दूसरी और दमकल विभाग के कर्मचारी ने बताया कि आग की सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंच गए। और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। इस आग को काबू पाने के लिए दमकल विभाग की करीब 25 से 27 गाड़ियां लगी है।