जालंधर में दिखा बंद का पूरा असर,खुली दुकानों को करवाया बंद,कई जगह किया रोष प्रदर्शन, देखें वीडियो

जालंधर 28 जनवरी (ब्यूरो) : बीते दिन पहले अमृतसर में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने को लेकर और 26 जनवरी को जालंधर के डॉ भीमराव अंबेडकर की चौक में प्रतिमा के पास संविधान का अपमान करने को लेकर दलित समाज की और से आज जालंधर बंद की कॉल दी गई थी। जिसको लेकर आज जालंधर संपूर्ण रूप से बंद रहा।

लेकिन कई लोगों की और से कुछ दुकानें व ठेके खोले हुए थे। जिसको रोष मार्च कर रहे युवाओं ने शांतिमय ढंग से बंद करवाया गया।

वहीं इस घटना को लेकर आज बाबा साहेब अंबेडकर चौक पर धरना लगाकर शांतिमय ढंग से प्रदर्शन किया जा रहा है। दूसरी ओर भाजपा पार्टी द्वारा भी इस घटना को लेकर अंबेडकर चौक में धरना लगाया गया।

इस दौरान उन्होंने मौन व्रत रखा है। दूसरी ओर निहंग सिंह भी बाबा साहेब की बेअदबी को लेकर मेन चौक पर पहुंचा और घटना की निंदा करते हुए वह प्रदर्शन में शामिल हुआ है।

 

घटना को लेकर वाल्मीकि समुदाय और दलित समाज द्वारा खुली दुकानों को बंद करवाया जा रहा है और मोटरसाइकिलों पर शांतिमय ढंग से प्रदर्शन किया जा रहा है।

 

इस मामले को लेकर वाल्मीकि समाज और दलित समाज ने लोगों से दुकानें बंद करने की अपील की है और उक्त घटना में शामिल आरोपियों पर एनएसए एक्ट लगाकर उन्हें सख्त से सख्त सजा देने की गुहार लगाई है। वाल्मीकि समुदाय के नेताओं का कहना है कि अगर 25 जनवरी वाले दिन संविधान के अपमान के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो संघर्ष को आने वाले समय में ओर तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *