जालंधर : तेज रफ्तार थार दुकान में घुसी,खुले एयर बैग,बाल बाल बचा राहगीर,देखें CCTV
जालंधर 30 सितंबर (ब्यूरो) : मंगलवार की सुबह करीब 6:30 बजे के करीब जालंधर के बस्ती बावा खेल रोड पर स्थित डरोना गार्डन के सामने एक भीषण हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार थार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित दुकान में जा घुसी।
मंगलवार को सुबह तेज रफ्तार थार सड़क पर बनी एक गुप्ता सेंटरी स्टोर में जा घुसी। जिससे दुकान का शटर से लेकर अंदर तक बुरी तरह से नुकसान हो गया। इस हादसे में चालक भी घायल हो गया। गनीमत यह रही कि घटना के समय दुकान बंद थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना हुई CCTV में कैद
वहीं यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे से पहले थार चालक सड़क पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति भी बड़ी मुश्किल से बाल बाल बचा। इसके तुरंत बाद गाड़ी सीधे दुकान में घुस गई
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई सारी घटना
दुकान के नजदीक स्थानीय निवासी दलजीत सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 6:30 बजे की घटना है। हादसे के बाद जब लोगों ने चालक को बाहर निकालने की कोशिश की तो वह उनसे बहस करने लगा। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। थार में उस समय दो लोग सवार थे। एक नाबालिग और दूसरा 20-22 साल का युवक।
दुकान मालिक भूपिंदर गुप्ता ने बताया कि उन्हें फोन पर घटना की जानकारी मिली। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनकी दुकान में भारी नुकसान हुआ है। भूपिंदर के अनुसार, चालक नशे में लग रहा था और थार से शराब की बोतलें भी बरामद हुईं। उन्होंने कहा कि रोजाना दुकान में उनका बेटा और चार कर्मचारी मौजूद रहते हैं, लेकिन उस समय दुकान बंद थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खुल गए एयरबैग
हादसा इतना भीषण था कि थार के एयरबैग खुल गए। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए और चालक को अस्पताल पहुंचाया। चश्मदीदों का कहना है कि चालक शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था।


