इनोसेंट हार्ट्स में हमारी अमूल्य विरासत की जीवंतता को दर्शाता ‘धरोहर’ वार्षिकोत्सव संपन्न : मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत,पढ़े

EDUCATION JALANDHAR Uncategorized ZEE PUNJAB TV

जालंधर 23 नवंबर (ब्यूरो) : बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के अंतर्गत ‘दिशा-एन इनीशिएटिव’ के तहत इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह ‘धरोहर’ थीम के अंतर्गत LEAP (Leadership Excellence in Academic Performance) अवार्ड्स -2024 का आयोजन किया गया, जिसमें इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों के बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।

सुनील कुमार यादव (डिप्टी डायरेक्टर इंचार्ज, सब रिजनल ऑफ़िस, एम्पलाइज़ स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन जालंधर) ने मुख्यातिथि की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि तथा गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन माँ सरस्वती के मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा ‘धरोहर’ थीम के साथ भारतीय संस्कृति को जीवंत करते हुए विभिन्न मासों में मनाए जाने वाले विभिन्न पर्वों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर भारतीय संस्कृति की विविधता को प्रदर्शित किया गया।

 

डॉ. पलक गुप्ता बौरी (डायरेक्टर सीएसआर) ने बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के तत्वावधान में चलाए जा रहे ‘दिशा-एन इनीशिएटिव’ के तहत ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे प्रशंसनीय प्रयासों व कार्यों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि मेडिकल के क्षेत्र में भी बौरी मेमोरियल ट्रस्ट ने कई उपलब्धियाँ हासिल कर प्रशंसनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट युवाओं की बेहतरी के लिए सतत प्रयासरत है।

 

ट्रस्ट प्रौद्योगिकी को जोड़कर शिक्षण पद्धति में नवीनता लाने की कोशिश करता है। सर्वप्रथम मुख्यातिथि सुनील यादव, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी, डॉ. चंद्र बौरी(फाइनेंस सेक्रेट्री) व डॉ. पलक (डायरेक्टर सीएसआर) ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में कक्षा 10वीं व 12वीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। दिनेश अग्रवाल तथा डॉ. पलक गुप्ता बौरी ने अर्चित, ध्रुव तथा इनोसेंट हार्ट्स की फाउंडर डायरेक्टर कमलेश बौरी की याद में गुरमन्नत कौर (ग्रीन मॉडल टाऊन), भावेश रेहान (लोहारां) तथा नवलीन कौर (नूरपुर) को स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया, जिसमें ट्राॅफी के साथ 5100 रुपए कैश पुरस्कार दिया गया।

 

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के ट्रस्टी संदीप जैन, फाइनेंस एडवाइजर के. के सरीन तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा नृत्य, संगीत, एक्टिंग, विज्ञान प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में पाँचो स्कूलों के सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मर्स को सम्मानित किया तथा होनहार विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के चेॅक भी प्रदान किए। मुख्यातिथि सुनील यादव जी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि बौरी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा समाज की भलाई के लिए किए गए कार्य वास्तव में प्रशंसा के योग्य हैं। यह संस्था बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रही है। इस समारोह मे शैली बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्कूल्स,एचआर), आराधना बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कॉलेजिस) डॉ. रोहन बौरी (डिप्टी डायरेक्टर मेडिकल साइंस) तथा बौरी मेमोरियल ट्रस्ट के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

मुख्यातिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन स्टूडेंट काउंसिल के विद्यार्थियों ने बखूबी संभाला। अंततः कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *