जालन्धर 7 सितंबर (ब्यूरो) : जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक लुधियाना के एक नटवरलाल ठग द्वारा मिशन कंपाउंड स्थित गोलकनाथ चर्च को करोड़ो रुपए लेकर उसकी जगह को बेचा जा रहा था। यह नटवरलाल ठग ने एक नकली संस्था बनाकर इस काम को अंजाम दिया। जिसके बाद जब इस मामले का यूनाइटेड चर्च आफ नॉर्थ इंडिया को पता चला तो उन्होंने इस मामले को लेकर तुरंत इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को दी।जिसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जालंधर डिप्टी कमिश्नर द्वारा इसकी रजिस्ट्री को रोक दिया गया है।
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://www.facebook.com/share/v/b4PX6L1fVd9hTj4F/?mibextid=oFDknk
इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्रस्ट के सचिव अमित के प्रकाश ने बताया कि बीते मंगलवार को इसके बारे में सूचना मिली कि जालंधर की गोलकनाथ मेमोरियल चर्च सी एन आई की दो दिन में रजिस्ट्री होने वाली है। उनके पास 24 कनाल चर्च की जमीन की पांच करोड़ रुपए के बयान की कापी उन तक पहुंची।
तब इस मामले का सारा पता चला। यह लुधियाना के ईसा नगरी में रहने वाले जॉर्डन मसीह नमक व्यक्ति ने जालंधर की लाडो वाली रोड के रहने वाले बाबा दत्त नामक व्यक्ति से चर्च बेचने की डील की है। इस बारे का पता चलने के बाद उन्होंने तुरंत इस मामले को लेकर तहसीलदार 1 मनिंदर सिंह से मिले और सब जानकारी दी।
जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी होने वाली रजिस्ट्री पर रोक लगवाई। इसके बाद ट्रस्ट ने इसकी शिकायत डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर को भी दी।
वहीं इस मामले को लेकर ए सी पी स्पेशल ब्रांच भरत मसीह ने कहा कि उनके पास इस मामले को लेकर शिकायत आई है। जिसकी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। वही इस मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है जो भी इसमें दोषी पाया गया। उसे पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।