जालंधर 17 अगस्त (ब्यूरो) : जालंधर के लम्मा पिंड चौक के नजदीक आरके इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम पर वीरवार की रात को एक बार फिर से चोरी हुई है। इस गोदाम में करीब एक हफ्ते में तीसरी बार चोरों ने इस गोदाम को निशाना बनाया है। जहां पर करीब तीन से चार लाख का सामान लेकर कर फरार हो गए का सामान लेकर कर फरार हो गए। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई।
जिसमें देखा जा सकता है कि कर किस तरह से पहले दीवार को तोड़ रहे हैं उसके बाद गेट के नीचे से होते हुए गोदाम में दाखिल हुए। फिर उसके बाद छठ के रास्ते से होते हुए गोदाम में दाखिल हुए जहां से उन्होंने सबमर्सिबल मोटर व अन्य कीमती सामान चुराकर चोर आराम से फरार भी हो गए। इस गोदाम में एक हफ्ते में करीब तीसरी बार चोरों ने चोरी की है। सबसे पहले 9 तारीख को इस गोदाम में दाखिल हुए थे तब करीब एक से डेढ़ लाख रुपए की चोरी की थी। इसके बाद ठीक 2 दिनों बाद दोबारा कर वहां पहुंचे लेकिन चौकीदार की बहादुरी से चोर चोरी करने में नाकाम रहे और वहां से भाग गए। वही वीरवार की रात को तीसरी बार चोरों ने चोरी की वारदात को दोबारा अंजाम दिया। जहां से लाखों रुपए का सामान लेकर कर फरार हो गए।
जानकारी देते हुए गोदाम के मालिक रमेश कुमार ने बताया कि आए दिन चोरी की वारदातें होती रहती हैं। यह गोदाम में तीसरी बार चोरों ने निशाना बनाया है। यहां से अब तक क्रीम 5 से 6 लख रुपए का सामान चोरी हो चुका है। हर बार कर 5 से 7 की तादाद में आते हैं और वारदात को अंजाम देकर चले जाते हैं।
इस संबंध में पुलिस को चोरी की वारदात की सूचना भी दी गई लेकिन मौके पर पुलिस आई तो है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। रमेश कुमार ने बताया कि 9 तारीख को जब चोरी हुई थी तब पुलिस करीब 36 घंटे बाद जांच करने पहुंची थी। लेकिन मैं जांच भी अभी ठंडे बस्ते में ही पड़ी हुई है। अब यहां पर दोबारा चोरी हो चुकी है। इसके बाद मौके पर जांच अधिकारी तो आए लेकिन 2 मिनट रुक कर वहां से वापस चले गए। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
वहीं दूसरी और थाना रामा मंडी की पुलिस सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है।