जालन्धर 24 मार्च (ब्यूरो) : भाजपा युवा मोर्चा जिला जालंधर के अध्यक्ष पंकज जुल्का की अध्यक्षता में आज युवा भाजपा नेता अर्जुन त्रेहन के विशेष सहयोग से सैकड़ो युवा भाजपा में शामिल हुए। रविवार को शीतला मंदिर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में सैंकड़ों युवाओं ने भाजपा युवा मोर्चा की सदस्यता ली। सभी युवा कैंट विधानसभा क्षेत्र से आए हुए थे। भाजपा में शामिल हुए युवाओं को पार्टी का सिरोपा डालकर उनका स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सूर्या मिश्रा ने कहा कि युवाओं के लिए भाजपा युवा मोर्चा में देश की सेवा करने के लिए अनेक अवसर है।
जिला अध्यक्ष पंकज जुल्का ने सभी युवाओं को आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा।
इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री सूर्य मिश्रा वरुण दुबे उपाध्यक्ष पंकज लूथरा अर्जुन त्रेहन ने सभी युवाओं को आश्वासन दिया कि वह मिलकर उनके क्षेत्र में आने वाली समस्याओं का समाधान करेंगे और कैंट विधानसभा में पार्टी का विस्तार करेंगे।
इस दौरान कैंट विधानसभा हलके से विशेष तौर से अभिनंदन , साहिल महाजन, जतिन कल्याण, आलोक, बग्गा, नन्ही, राजा, सावन, गोरी, अनिकेत, काकू, गनी, जतिन, लकी, ऋतिक, कारण, अंकुर, लव, आलोक, डोकोमो,किरण दीप,राजू,अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।