जालंधर 13 फरवरी (ब्यूरो) : बसंत पंचमी से पहले अवैध चाइनीज डोर बेचने वालों पर नकेल कसते हुए पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध चाइनीज डोर बेचने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कुल 33 चाइनीज डोर के गट्टू बरामद किए है। पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब अजीत नगर में “दुग्गल बेकरी” नामक दुकान पर छापा मारा गया।जहां से पुलिस को 30 चाइना डोर के गट्टू बरामद हुए है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान शिव कुमार पुत्र नंद किशोर निवासी 82/10 अजीत नगर के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एडीसीपी गुरप्रताप सिंह सहित ने बताया कि चाइनीज डोर मानव जीवन के लिए बड़ा खतरा है, जिसके चलते इस पर लंबे समय से प्रतिबंध लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस को एक सुराग मिला था कि बसंत महोत्सव से पहले जब बड़ी संख्या में पतंगें उड़ाई जाती हैं, कुछ शरारती तत्वप्रतिबंधित चाइनीज डोर बेच रहे थे। पुलिस द्वारा ऐसे तत्वों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई है।
एडीसीपी ने कहा कि पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब अजीत नगर में “दुग्गल बेकरी” नामक दुकान पर छापा मारा गया। तो उन्होंने कहा कि दुकान मालिक डीसीपी जालंधर (यू/एस 144 सीआरपीसी) द्वारा निर्धारित नियमों का पालन किए बिना अवैध चाइनीज डोर बेच रहा था। जहां छापेमारी के दौरान दुकान के अंदर से 30 चाइनीज डोर (गट्टू) बरामद किये गये।
एडीसीपी ने बताया कि पुलिस पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिव कुमार पुत्र नंद किशोर निवासी 82/10 अजीत नगर जालंधर को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना रामा मंडी जालंधर में मुकदमा नंबर 47 के तहत धारा 188 आईपीसी दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।