जालन्धर : तड़कसार मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने फिर दिया वारदात को अंजाम, देखें CCTV

जालन्धर 18 जनवरी (ब्यूरो) : महानगर में लुटेरों व चोरों द्वारा की जा रही वारदातों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते आज सुबह सुबह बस्तियात क्षेत्र के घासमंडी के नजदीक एक दुकान पर इन लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया है। श्रीगंपती ट्रेडर्स नाम की दुकान में मौजूद दीपक पर हमला कर मोबाइल व नकदी छीनकर फरार हो गए। हालांकि दीपक ने उन लुटेरों का 5 से 10 मिनट तक मुकाबला भी किया। लेकिन बावजूद इसके वह लुटेरे हमला करके लूट की वारदात को अंजाम दे गए।

जानकारी देते हुए दुकानदार दीपक ने बताया कि वह रोजाना की तरह 6 बजे दुकान खोलकर दूध की गाड़ी का इंतजार कर रहा था। कि तभी पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए पहले आगे निकल गए।

 

उसके बाद दोबारा वापिस आए और तेजधार हथियार निकाल लिया। जिसके बाद मैने उन लुटेरों का डटकर मुकाबला भी किया लेकिन बावजूद इसके वह मुझपर हमला कर नकदी व मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *