जालन्धर 24 जुलाई (ब्यूरो) : सोमवार को जालंधर वेस्ट हलके के विधायक शीतल अंगुराल अपने इलाके के लोगों सहित अलग-अलग मुद्दों को लेकर जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल के पास पहुंचे। जहां उन्होंने अपने इलाके के लोगों को आ रही दिक्कत परेशानियों से पुलिस कमिश्नर को अवगत करवाया।
जानकारी देते हुए विधायक शीतल अंगुराल ने कहा कि पिछले लंबे समय से वेस्ट हलके के लोगों को पुलिस प्रशासन के निचले स्तर पर तैनात पुलिस के अधिकारी और मुलाजिमों से काफी मसलों को लेकर दिक्कत परेशानी आ रही थी। जिसको लेखराज पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचे हैं। जालंधर पुलिस की ऊपरी स्तर पर काम अच्छे ढंग से हो रहे हैं। लेकिन निचले स्तर के पुलिस अधिकारी जैसे कि थाना पत्थर पर कोई काम नहीं हो रहा। लोगों को कोई भी इंसाफ नहीं मिल रहा है। विधायक ने यह भी कहा कि निचले स्तर पर किस तरह की राजनीति हो रही है इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है। जिन लोगों पर नशा बेचने और तस्करी करने के मामले दर्ज हैं उनकी थाना स्तर पर मदद की जा रही है। इन सब बातों को लेकर आज पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचे हैं। पुलिस कमिश्नर ने यह आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी मामलों को हल करवाया जाएगा।