जालन्धर 14 जुलाई (ब्यूरो) : जालन्धर कमिश्नरेट पुलिस के एंटी नारकोटिक सेल की टीम द्वारा बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक युवक को काबू किया है।जिसके पास से 510 ग्राम हेरोइन सहित एक रिवाल्वर व 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए है।
जानकारी देते हुए डीसीपी हरविंदर सिंह ने बताया बुधवार को एन्टी नारकोटिक सेल की टीम द्वारा पठानकोट चौक के नजदीक नाकाबन्दी की हुई थी। कि तभी एक्टिवा सवार एक युवक जोकि मकसूदां की तरफ से सर्विस रोड पर आ रहा था। कि पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन एक्टिवा को पीछे मोड़ते हुए वह गिर गया। जब पुलिस ने उसे उठाया व उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 510 ग्राम हेरोइन,एक रिवाल्वर व 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए।जिसका थाना डिवीजन नं 8 में मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी पहचान सौरव कुमार निवासी अमृतसर के रूप में हुई है। जिसको अदालत में पेश कर और भी पूछताछ की जाएगी।