जालन्धर 26 जून (ब्यूरो) : जालन्धर के बस्ती गुजा इलाके के मुख्य बाजार में आज दिन चढ़ते ही एक दुकानदार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जिनकी पहचान बिल्ला के रूप में हुई है।
करियाना की दुकान चलाने वाला बिल्ला रोज सुबह की तरह सुबह 6:00 बजे अपनी दुकान खोल कर बैठा हुआ था। कि तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक लूट की नीयत से वहां पर पहुंचे। लेकिन जब दुकानदार ने इसका विरोध किया तो उस पर चाकू से हमला कर दिया जिस की मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात की सूचना मिलते ही पूरे इलाके के लोग सहम गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी सहित फोर्स पहुंच गई।
वे इलाके के लोगों का कहना है कि यह इलाका नशे का गढ़ बन चुका है यहां गली-गली में नशा बिकता है जिसकी कई बार पुलिस को शिकायत भी दे चुके हैं।