जालन्धर 3 जून (ब्यूरो) : रविवार को जालन्धर में बिजली विभाग की और से तारो को ठीक करने व उसकी रिपेयर के चलते सुबह 10 से 3 बजे तक इन इलाकों में बिजली प्रभावित रहेगी।
S/Stn 66KV टांडा रोड, जालंधर
एस/एसटीएन 132KV कहनपुर
प्रभावित क्षेत्र
एस्टेट, कोटला रोड औद्योगिक क्षेत्र, शार्प चक, चारामंडी, स्टेट बैंक, उद्योग क्षेत्र, हरगोबिंद नगर, परशुराम नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, चौक, औद्योगिक क्षेत्र, गौशाला रोड, ट्रिब्यून, बुलंदपुर रोड, GDPA, ढोगरी रोड, पठानकोट रोड, औद्योगिक क्षेत्र वगैरह।
वहीँ दूसरी और सुबह 9 से 4 तक नीचे दिए गए इलाको में बिजली रहेगी बंद
S/Stn 66KV फोकल प्वाइंट नंबर 1 जालंधर सिटी
फोकल प्वाइंट उद्योग
Jalandhar News, Local News और Punjab News के लिए जुड़े रहें Zeepunjabtv के साथ