फगवाड़ा 23 मई (ब्यूरो) : मई माह में इस बार गर्मी का प्रकोप इतना बढ़ गया है, कि जहां लोग इस भीषण गर्मी में तड़प रहे हैं।
वही अब कारों में भी इस गर्मी के चलते आग लगनी शुरू हो गई है।
फगवाड़ा के नजदीक एक परिवार लुधियाना से टांडा की और अपनी कार अल्टो में सवार होकर जा रहा था। कि जब वह फगवाड़ा के नजदीक पहुंचे तो उनको कार से कुछ बदबू आने लगी और साथ में धुंआ भी निकलने लग पड़ा। जिसके बाद कार चालक लखविंदर सिंह ने अपनी समझदारी दिखाते हुए तुरंत कार को एक साइट पर लगा दिया जिसको देखते ही देखते उसमें आग लग गई और आग इतनी फैल गई कि पूरी गाड़ी जलकर स्वाहा हो गई।
कार को आग लगने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। हालांकि अभी तक कार में आग लगने का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है।