अमृतसर 16 फरवरी (ब्यूरो) : पंजाब के अमृतसर से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां लुटेरों द्वारा स्टाफ को पिस्तौल की नोक पर बंधक बना 22 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। यह घटना अमृतसर के राम का बाग इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हुई है। इस वारदात को अंजाम देने के लिए दो युवक एक्टिवा पर आए और अंदर आकर रिवाल्वर दिखा कैसियर और लोगों को डरा वहां से पैसे लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए और उन्होंने जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक दोनों लुटेरों के पास रिवाल्वर थी जिसमें एक युवक बैंक के अंदर लोगों की तरफ रिवाल्वर कर उनको डराता रहा। वही दूसरा युवक रिवाल्वर लेकर कैश काउंटर पर गया। जहां उसने कैशियर को रिवाल्वर दिखाकर पैसे देने को कहा, जिसके बाद कैशियर ने वहां पड़े करीब 22 लाख रुपए उस लुटेरे को दे दिए।जिसके बाद उसे लेकर वह दोनों वहां से फरार हो गए यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।