जालन्धर : नशे की लत ने चंद पैसों के लिए कर दिया कत्ल

जालन्धर 10 फरवरी (ब्यूरो) : जालंधर से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मात्र ₹300 के लिए एक प्रवासी युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

लुटेरे इतने बेखौफ हो चुके हैं कि अब दो रात के समय में पैदल निकलना भी मुश्किल हो चुका है। लुटेरे पैदल ही आकर ऐसी बड़ी वारदातों को अंजाम दे वहीं से भाग निकलते हैं।
बीती रात दो मोरिया पुल के पास 3 प्रवासी युवकों को दो युवकों द्वारा घेर कर पहले लूटपाट की और बाद में जब एक प्रवासी युवक ने लुटेरे से धक्का-मुक्की की तो लुटेरे द्वारा उसके पेट में चाकू घूम कर वहां से भाग निकले।


मृतक प्रवीण शुक्ला के चचेरे भाई लल्लू यादव ने बताया कि वह गोंडा जिले से जालंधर रात करीब 10:50 पर पहुंचे थे। जिसके बाद उन्होंने 10 मिनट वहां पर आराम किया और फिर वहां से पटेल चौकी और पैदल ही निकल पड़े। जब दोमोरिया पुल के नजदीक पहुंचे तो उनको दो युवकों ने घेर लिया पहले उनसे नशे की मांग करने लगे लेकिन जब उन्होंने कहा कि हम नशा नहीं करते तो उनके बैग छीन लिए, जिसके बाद प्रवीण शुक्ला ने जब उनसे बच भागने की कोशिश की तब लुटेरों में से एक युवक ने उस पर हमला कर दिया और उसके पेट में एक तेज धार हथियार से वार कर दिया। जिसके बाद प्रवीण के दो अन्य साथियों ने रेलवे स्टेशन की साइड से आ रही एक गाड़ी को रुकने का इशारा किया। गाड़ी वालों ने रोक कर जब बाहर निकले तो उनको देखकर लुटेरे वहां से भाग निकले। जिसके बाद प्रवीण को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया था।
वही इस मामले में जब थाना तीन के प्रभारी कमलजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रात के समय में दो युवकों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है.। उन युवकों ने लूट के इरादे से इन प्रवासी लोगों को गिरा था जिसके बाद जब प्रवीण शर्मा ने अपना बचाव करना चाहा तो उस पर चाकू से वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *