जालन्धर 6 फरवरी (ब्यूरो) : सोमवार को हिंद क्रांति दल और संत समाज की ओर से गोपाल नगर स्थित हिंद क्रांति दल के ऑफिस में एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें उपस्थित संत समाज और हिंद क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज नन्ना ने कहा कि पिछले लंबे समय से हम हिंदू मंदिर एक्ट लगाने को लेकर कई सरकारों से मांग कर चुके हैं। लेकिन आज तक इस मांग को पूरा नहीं किया गया। पंजाब में अब आम आदमी पार्टी की सरकार आ चुकी है।सरकार आने से पहले जहां आम आदमी पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस बात को लेकर विशेष बैठक की गई थी कि पंजाब में हिंदू मंदिर एक्ट लगवाया जाए। जिसको लेकर हमें आश्वासन दिया गया था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद इस एक्ट को जल्द ही लागू करेंगे। लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बने हुए करीब 1 साल हो चुका है। लेकिन अभी तक हिंदुओं की इस मांग को पूरा नहीं किया गया।
हिंदू मंदिर एक्ट को लेकर संत समाज और हिंद क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह एक्ट पंजाब में लगना बहुत जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को शहर में एक बड़े स्तर पर भगवा मार्च भी निकाला जाएगा। जिसको लेकर स्नेह रूप से तैयारियां की जा रही है।