जालन्धर 6 फरवरी (ब्यूरो) : सोमवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मेन ब्रांच के बाहर मोदी सरकार के खिलाफ धरना लगाया गया।
मोदी सरकार अपने करीबी और चंदा लोगों को फायदा पहुंचाने में लगी हुई है। केंद्र सरकार ने अदानी समूह मैं एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश करवाए हैं। जिसने भारत के निवेशकों एलआईसी के 69 करोड पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने 3 फरवरी को इस मुद्दे पर जमीनी स्तर पर आंदोलन का निर्णय किया था।जिस तरह आज 6 फरवरी को सभी एलआईसी कार्यालय और एसबीआई कार्यालय के बाहर बड़े पैमाने पर पूरे पंजाब भर में धरने लगाए हैं।
सर्किट हाउस के सामने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की में ब्रांच के बाहर आज जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान राजेंद्र बेरी की अध्यक्षता में यह धरना लगाया गया। जिसमें जालंधर वेस्ट हलके के पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू शाहकोट से कांग्रेस के विधायक हरदेव सिंह लाडी, आदमपुर से विधायक सुखविंदर कोटली व अन्य कांग्रेसी लीडरशिप शामिल थी।