जालन्धर 18 जनवरी (ब्यूरो) : पिछले करीब 2 महीनों से जीरा में शराब की फैक्ट्री के विरोध में प्रदर्शन चल रहा था। जिसको पंजाब सरकार ने ध्यान में लेते हुए मंगलवार को बड़ा फैंसला लिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इस फेक्ट्री को बंद कर जीरा व पंजाब के लोगो को एक जहर से मुक्त करवाया हैं क्योंकि वहां पर पिछले करीब दो महीनों से ठंड हो या बारिश में भी वहां लोग बैठे रहे। सरकार ने देर से ही सही पर एक बहुत ही अच्छा फैंसला लिया है।
जालन्धर वार्ड नं 63 से आम आदमी पार्टी के युवा नेता मनदीप खेडा ने सरकार के इस फैंसले को बहुत सराहा है। मनदीप ने कहा कि अंदरूनी शहर में यह फैक्टरी पिछली सरकारों की मिलीभगत से चल रही थी। लेकिन किसी भी सरकार ने इतना बड़ा व कड़ा एक्शन नही लिया है। यह काम हमारी आम आदमी पार्टी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने यह फैंसला लिया है। जिस से जीरा जिले के साथ साथ पूरे पंजाब के लोग इस फैंसले को लेकर बेहद खुश है।