जालन्धर 21 दिसंबर (ब्यूरो) : पिछले एक हफ्ते से पंजाब में पड़ रही धुंध से जहां जीवन की रफ्तार कम हुई है। वहीं सड़कों पर गाड़ियों की भी रफ्तार बहुत कम होती जा रही है।
ऐसे में मंगलवार रात को जालन्धर पठानकोट नेशनल हाइवे पर कोहरे के कारण ट्रक और महिंद्रा पिकअप गाड़ी की टक्कर हो गईं।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिंद्रा गाड़ी सवार ड्राइवर व को ड्राइवर दोनों बीच मे फस गए।
जिसके बाद वहां मौजूद लोगों नेशनल पेट्रोलियम टीम व पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को काट कर बाहर निकाला।
गनमियता रही कि कोई जानी नुकसान नही हुआ। दोनों को कुछ चोटें आई है। लेकिन दोनों सुरक्षित है।
आप भी रखे अपना ख्याल….
अगर आप भी आज के समय मे अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे है। तो कोहरे में ध्यान से गाड़ी चलाये। इस घने कोहरे में सड़कों पर विजिबिलिटी बहुत कम होती है।