जालन्धर 19 दिसम्बर (ब्यूरो) : समाज सेवा में अग्रणी संस्था श्री राम सेवक मंडल एवं हरबंस लाल काकड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट दीनदयाल उपाध्याय नगर की ओर से स्थानीय सोडल रोड स्थित देवी सहाय सनातन धर्म प्राइमरी स्कूल में सर्दी के मौसम को देखते हुए स्वेटर वितरित किए गए, मंडल के कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए प्रधान पपिंदर मेहता ने बनाया कि पिछले दिनों मंडल की ओर से स्थानीय सोडल फाटक के पास देवी सहाय सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होनहार विद्यार्थियों को स्कूल बैग, कापियां,स्टेशनरी वितरित की गई थी।
उल्लेखनीय है कि मंडल की ओर से पिछले 249 महीनों से जरूरतमंद 35 परिवारों को राशन भी दिया जाता है। मंडल के सीनियर सदस्य और प्रसिद्ध समाज सेवक हरजीत मल्होत्रा ने बताया कि मंडल की ओर से आगे भी इस प्रकार के सामाजिक कार्य जारी रहेंगे। मण्डल की ओर से 150 विद्यार्थियों को स्वेटर दिए गए।इस अवसर पर मण्डल के चेयरमैन प्रवीण आहूजा, बलदेव राज आहूजा, योगेश बंसल, पपिंदर मेहता, पवन शर्मा, राकेश महाजन, विकास ढांडा, एमपी सिंह आहलूवालिया, राकेश महाजन, मुख्य रूप से उपस्थित थे। स्कूल के प्रिंसिपल संजय शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और हरजीत मल्होत्रा एवं विकास ढाडा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सुमन,रेनू शर्मा, रेणुका,नीरू मिगलानी, प्रमोद,सविता, रितु, पूजा महाजन, बलजिंदर कौर, सोनिया, सर्वजीत, ममता, पूनम, कुलविंदर, बक्शीश,मंजू,हर्षल, मीना, मनजिंदर, ज्योति, मीणा, अलका, सहित स्कूल स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
