जालन्धर 18 दिसम्बर (ब्यूरो) : जालन्धर के लतीफ़पुरा में रविवार शाम को बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार युवक पटाखे बजाकर जा रहे थे।
👇👇देखें वीडियो किस तरह से माहौल गरमाया👇👇
कि वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने उनको रोका तो वह पुलिस के साथ ही बतमीजी व धक्कामुक्की करने लगे। जिसके बाद जब पुलिस ने उनको अपनी जिप्सी में बिठाकर थाने ले जाना चाहा तो वह युवक पुलिस के साथ ही बदसलूकी व हाथापाई पर उतर आए। जिसके बाद उन्हें जबरन थाने ले जाया गया।