पुलिस डीएवी स्कूल में नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर बास्केटबॉल मैच का आयोजन

जालंधर 29 अगस्त (बृजेश शर्मा) :

पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पीएपी कैंपस में नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर अंतर् सदन बास्केटबॉल मैच का आयोजन प्रिंसीपल डॉ रश्मि विज की उपस्थिति में हुआ।


इस अवसर पर पंजाब पुलिस से बास्केटबॉल कोच भूपिंदर सिंह व गुरकृपाल सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर सेमीफाइनल मुकाबला
मनस्वी व ओजस्वी में तथा तेजस्वी व यशस्वी में हुआ।
सेमीफाइनल मुकाबला मनस्वी व यशस्वी सदन द्वारा जीतने के बाद दोनों सदनों में फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें मनस्वी सदन विजेता रहा।


अंत में प्रिंसीपल डॉ रश्मि विज ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर स्कूल के सभी गेम्स के कोच भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *