आम आदमी पार्टी के नेताओ का बिल बना खास,3 घंटे में आया लाखो का बिल

जालंधर (बृजेश, गौरव) :
जालंधर में आम आदमी पार्टी के दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री सहित दिल्ली ट्रांसपोर्ट मंत्री व लीडर का केवल 3 घंटे hotel में ठहरने का बिल को लेकर राजनीति गरमा गई है।दरअसल जालंधर प्रशासन को एक 4 स्टार होटल की ओर से 2.18 लाख का बिल थमाया गया है वो भी केवल 3 घंटे रुकने के लिए। इनमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल भी शामिल थे। पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट तक सरकारी volvo bus की शुरुआत करने के समागम के समय 15 june को वे यहाँ ठहरे थे,यह जानकारी rti से प्राप्त की गयी है। बिल को लेकर भाजपा अकाली दल और कांग्रेस ने दिल्ली सीएम और पंजाब के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए पूछा है क्या यही है आम आदमी पार्टी की सरकार।

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://facebook.com/187084830398685


हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक़ जालंधर प्रशासन बिल क्लियर करने को लेकर पशोपेश में है। जिसमें दिल्ली के आप लीडर्स द्वारा 4 दिन ज्यादा रुकना भी शामिल है। rti activist जसपाल मान की ओर से एप्लीकेशन फाइल की गयी थी जिसमें वे समागम के दौरान हुए खर्च को जानना चाहते थे।
जालंधर प्रशाशन की ओर से केवल hotel बिल की डिटेल दी गयी है और कहा गया कि समागम के दौरान हुए बाकी खर्च की जानकारी प्रशासन के पास नहीं है। rti के जवाब में प्रशासन ने कहा कि इस समागम के लिए कोई फण्ड जारी नहीं किया गया था। hotel की ओर से 2.18 लाख का बिल भेजा गया है जिसमें 1.37 लाख 6 कमरों का और 80,712 रूपए 38 लंचबॉक्स का बिल बना। इसके अलावा hotel की ओर से 50,902 रूपए आप के दिल्ली लीडर राम कुमार झा के कमरे मे ठहरने और सर्विस के लिए चार्ज किये गए हैं।

RTI के मुताबिक़ 4 स्टार hotel द्वारा 17,788 रूपए सीएम अरविन्द केजरीवाल के रूम और सर्विस का, 22,836 रूपए सीएम मान का , 15,460 रूपए दिल्ली के ट्रासंपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत का, 22, 416 रूपए प्रवेश झा का और 8,062 रूपए दिल्ली के सीएम केजरीवाल के पर्सनल सेक्रेटरी बिभव कुमार के रूम और सर्विस का चार्ज किय गया है।
बता दें कि सरकारी सर्किट house होने के बावजूद आप लीडर्स की ओर से महंगे hotel में ठहरना चुना गया। इस बारे में जब डीसी जसप्रीत सिंह को पुछा गया तो उनका कहना था कि उन्होंने अभी जुलाई में ही जालंधर का चार्ज लिया है। hotel बिल के बारे में अभी उन्हें जानकारी नहीं है। वे इसे चेक करेंगे।
दूसरी ओर आप के प्रवक्ता मलविंदर कंग ने कहा कि ये मामला उनके ध्यान में नहीं है।
परगट बोले- CM और उनके दिल्ली बॉस को सर्किट हाउस पसंद नहीं।कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने ट्वीट कर कहा कि यह कथित आम आदमी केजरीवाल और भगवंत मान की असलियत है। दिल्ली बसों को झंडी देने का वही भाजपा के प्रवक्ता ने कहा ड्रामा करने आए केजरीवाल और उनके साथियों का 4 स्टार होटल में रुकने का बिल 2.18 लाख है। जिसका बोझ पंजाब के खजाने पर पड़ना है। क्या आम आदमी अब हर रोज कुछ घंटे रुकने के लिए इस तरह लाखों रुपए बर्बाद करेंगे। क्या सीएम मान और उनके दिल्ली के बॉस को सर्किट हाउस पसंद नहीं आ रहे। थोड़ी बहुत शर्म बाकी हो तो सारा बिल पार्टी अपने फंड से भरे।

AAP के लग्जरी स्टे पर पब्लिक मनी क्यों खर्च हो?
शिरोमणि अकाली दल जालंधर से प्रवक्ता पवन कुमार टीनू ने कहा कि अगर यह दोनों सच्चे आम आदमी हैं तो बिल भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल खुद भरें। एक दिन में लाखों के बिल के लिए पब्लिक मनी क्यों यूज हो?। पवन कुमार टीनू ने पूछा कि एक किमी दूरी पर स्थित सर्किट हाउस में क्यों नहीं रुके?।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *