हरगोबिंद नगर में टॉवर लगने को लेकर इलाका निवासियों का प्रदर्शन

जालंधर 28 अगस्त (बृजेश शर्मा) : जालंधर के वार्ड नं 4 में स्थित हरगोबिंद नगर में आज इलाका निवासियों ने टॉवर लगने के विरोध में प्रदर्शन किया। जिस में इलाका निवासियों ने कहा कि इलाके के विजय भाटिया इलाके में टॉवर लगा रहा है। जिससे इलाके के लोगो मे काफी रोष है।

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें

https://facebook.com/186893727084462

वही इलाके के रहने वाले जावेद ने बताया कि विजय भाटिया ने रातो रात ही यहां टावर लगा दिया। जिसके विरोध में थाना आठ में इसके खिलाफ शिकायत दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंच काम तो रुकवा दिया। लेकिन दोबारा फिर से विजय ने काम शुरू करवा दिया। जजिसके विरोध में आज प्रदर्शन किया गया।
मोनिका शर्मा ने बताया कि करीब दो साल पहले हमने टॉवर लगवाना शुरू किया था।तब इलाका निवासियों ने इसकी निंदा की। जिसके बाद हमने काम बंद करवा दिया।लेकिन काम बंद करवाने के बाद हमारे घर पर हमले होने शुरू हो गए।कभी कोई ईंटे मरता तो कभी कुछ। जिसमे मेरी बेटी की एक उंगली भी टूट गई थी।
इलाके के रहने वाले अन्य रजनी ने बताया कि हमारी हाथ जोड़ कर बेनती है कि इस जगह से टावर को हटाया जाए।अगर दो दिनों में यह टॉवर नही हटाया गया तो हम हाइवे जाम कर देंगे।इस मौके पर जावेद,सोनू,अरुण सहगल,मनी कलेर रामकिरपाल,विशाल शर्मा,कृष्णा कुमार,संदीप,राजू,रंजीत,रवि कुमार,पवन,मोनिका शर्मा,सपना,आरती,कंवलजीत,दलजीत,सुरजीत सिंह,मंजीत कौर,मंजीत सिंह उपस्थित थे।

जब इस बारे में विजय भाटिया से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि यह गुरुद्वारा साहिब की जगह है। इसमें मेरा कुछ नही है। कल हमने थाने में जाकर इसके बारे में बता दिया है। कि जिस कम्पनी का यह टावर लग रहा है। आप उसे जब मर्जी कम्पनी के हिसाब से बंद कर सकते हो। मैन तो इस टावर के काम को पहले ही बंद करवा दिया है। जब उनसे मोनिका शर्मा मामले के बारे में पूछा गया तो भाटिया ने कहा कि मैंने उनका राजीनामा जरूर करवाया था। लेकिन हमले वाली बात बिल्कुल गलत है। मैन इलाके का नुमायिन्द होने का फर्ज अदा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *