जालंधर नेशनल हाईवे पर चलती कार में लगी आग,बाल बाल बचा चालक, देखें वीडियो
जालंधर 16 जनवरी ( सुखविंदर बग्गा) : जालंधर सूर्या एंक्लेव के पास चलती इंडिका गाड़ी को अचानक आग लग गई और कार चालक बाल बाल बच गया। जानकारी देते हुए कार चालक अश्वनी कुमार ने बताया कि वह गदाईपुर से अपनी गाड़ी में सूर्या एनक्लेव जा रहा था।
तो जैसे ही वह अक्षरधाम मंदिर के पास पहुंचा, तो अचानक उसकी गाड़ी को आग लग गई मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक गाड़ी जलकर राख हो गई थी।


