भीषण सड़क हादसा, बस खाई में गिरने से मचा हड़कंप,सात की मौत, राहत-बचाव जारी

CRIME Featured NATIONAL Uncategorized ZEE PUNJAB TV

भीषण सड़क हादसा, बस खाई में गिरने से मचा हड़कंप,सात की मौत, राहत-बचाव जारी

 

न्यूज़ नेटवर्क 30 दिसंबर (ब्यूरो) : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। भिकियासैंण क्षेत्र के शिलापनी के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं समेत 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन और राहत-बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे। टीमों ने खाई में गिरी बस से घायलों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। अधिकारियों के अनुसार बस में कुल 19 यात्री सवार थे। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि चालक का नियंत्रण खो जाने के कारण यह हादसा हुआ, हालांकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।

मृतकों में पांच पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। मृतकों की पहचान गोविंद बल्लभ (80 वर्ष) और उनकी पत्नी पार्वती देवी (75 वर्ष), दोनों जमोली निवासी; सूबेदार नंदन सिंह अधिकारी (65 वर्ष), जमोली; तारा देवी (50 वर्ष), बाली; गणेश (25 वर्ष); उमेश (25 वर्ष); और एक अज्ञात युवक के रूप में हुई है, जिसकी पहचान की प्रक्रिया जारी है।

घायलों में नंदा बल्लभ (50 वर्ष), राकेश कुमार (40 वर्ष), नंदी देवी (40 वर्ष), हंसी सती (36 वर्ष), मोहित सती (16 वर्ष), बुद्धि बल्लभ (58 वर्ष), हरीचंद्र (62 वर्ष), भूपेंद्र सिंह (64 वर्ष), जितेंद्र रेखाड़ी (37 वर्ष), बस चालक नवीन चंद्र (55 वर्ष), हिमांशु पालीवाल (17 वर्ष) और प्रकाश चंद (43 वर्ष) शामिल हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों को हर संभव और त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *