कार पर पलटा ओवरलोडेड ट्रक, तिनके की तरह पिचक गई गाड़ी, 5 की मौत

CRIME Featured NATIONAL ZEE PUNJAB TV

कार पर पलटा ओवरलोडेड ट्रक, तिनके की तरह पिचक गई गाड़ी, 5 की मौत

न्यूज़ नेटवर्क 24 दिसंबर (ब्यूरो) : हरियाणा के झज्जर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा झज्जर-रेवाड़ी रोड पर सिलानी बाईपास के पास हुआ, जब एक ओवरलोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर एक आल्टो कार के ऊपर पलट गया। ट्रक में पशुचारा भरा हुआ था और अधिक वजन व तेज रफ्तार के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सफेद रंग की आल्टो कार में 5 लोग सवार थे, जो सिलानी बाईपास से गुजर रहे थे। इसी दौरान बगल से गुजर रहा ट्रक अचानक संतुलन खो बैठा और सीधे कार पर पलट गया। ट्रक का भारी वजन कार पर गिरते ही गाड़ी पूरी तरह पिचक गई और उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद झज्जर-रेवाड़ी रोड पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक और कार को अलग किया गया, जिसके बाद शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मलबा हटवाकर काफी मशक्कत के बाद यातायात को दोबारा सुचारु कराया।

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतकों में एक व्यक्ति झज्जर के सुरहा गांव निवासी रामअवतार था, जो शटरिंग का काम करता था। वह वर्तमान में उटलोधा गांव में प्रीत शर्मा के यहां काम कर रहा था। घटना के समय रामअवतार अपनी साइट पर काम कर रहे मजदूरों को छोड़ने के लिए कार से दिल्ली गेट, झज्जर जा रहा था।

कार में रामअवतार के साथ उत्तर प्रदेश के चार मजदूर पिंटू, मुन्ना, अखिलेश और जयबीर भी सवार थे। जब उनकी कार गुरुग्राम फ्लाईओवर के पास पहुंची, तभी रेवाड़ी की ओर से आ रहा पशुचारे से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। ट्रक के नीचे दबने से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और किसी को भी बचने का मौका नहीं मिल पाया।

फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *