पंजाब पुलिस का ‘फिल्मी स्टाइल’ एक्शन, नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

फिरोजपुरः पंजाब पुलिस ने जिलें में फिल्मी स्टाइल में 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पहले तस्करों की गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी।

https://youtu.be/RPCHmLomKEI

इसके बाद भी तस्कर भागते रहे तो इंस्पेक्टर पिस्टल लेकर पीछे दौड़ पड़े। करीब 10 किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। कार में 2 नशा तस्कर सवार थे, जिनसे 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। यह पूरा सीन बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

फिरोजपुर की मेन मार्केट के बंसी गेट इलाके में सिटी पुलिस थाने की टीम ने एक स्विफ्ट डिजाइर कार (PB04AD8020) को रोकने का इशारा किया। पुलिस को देख कार सवारों ने स्पीड बढ़ा ली और बीच बाजार से ही भागने लगे। थाना सिटी के एसएचओ मोहित धवन ने भी सरकारी गाड़ी पीछे लगा ली। उन्होंने तस्करों की कार को पीछे से टक्कर मारी। इसके बावजूद तस्कर भागते रहे। वह अपने आगे आने वाली हर चीज को रौंदते रहे। जिसे देख पुलिस ने बाईं तरफ कार पर फायरिंग की। इसके बावजूद वह भागते रहे।

पुलिस टीम ने तस्करों का पीछा नहीं छोड़ा। करीब 10 किमी पीछा करने के बाद पुलिस ने आरिफ के के नजदीक कार सवारों को काबू कर लिया। इसमें गली निहंगा बगदादी गेट का रहने वाला मान सिंह और बस्ती किंदेवाली का राजबीर सिंह सवार था। तलाशी लेने पर उनसे 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। एसएचओ मोहित धवन ने बताया कि दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 353, 186, 279 और एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *