जालंधर : फ्लाईओवर पर स्कूल बस की ओवरटेकिंग से पलटा पेंट से भरा ट्रक,लगा लंबा जाम, देखें वीडियो

CRIME Featured JALANDHAR Uncategorized ZEE PUNJAB TV

जालंधर : फ्लाईओवर पर स्कूल बस की ओवरटेकिंग से पलटा पेंट से भरा ट्रक,लगा लंबा जाम, देखें वीडियो

जालंधर 7 नवंबर (सुखविंदर बग्गा) : जालंधर में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला। जानकारी के अनुसार लंबा पिंड चौक फ्लाईओवर (Lamba Pind Chowk Flyover) पर एक निजी school bus की overtaking के कारण paint से भरा truck (canter) अचानक पलट गया। उसी समय पीछे आ रही Punjab Roadways bus जो यात्रियों से भरी हुई थी, वह भी ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद लम्बा जाम लग गया। हालाँकि पुलिस ने सुचना मिलते ही करें की मदद से ट्रक को साइड में करवा कर जाम को खुलवाया।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक निजी स्कूल बस चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश की। जिससे ट्रक की एक साइड में लग गया जिसके बाद वह डिवाइडर से टकरा गई। वहीँ पीछे से आती रोडवेज की बस का एक हिस्सा ट्रक में लगा। जिससे ट्रक सड़क पर गिर गया। हादसे के बाद स्कूल बस चालक मौके से बस समेत फरार हो गया। हालांकि Punjab Roadways bus में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षित है। वहीँ ट्रक चालक भी सही है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने police helpline और traffic control को सूचित किया। सूचना मिलते ही traffic police सब इंस्पेक्टर मंजीत सिंह और PCR team मौके पर पहुंची और हाइवे पर जाम लगे वाहनों को हटाकर road clearance शुरू किया गया।

करीब आधे घंटे तक Ludhiana-Amritsar Highway पर लंबा जाम लगा रहा। पुलिस ने मौके से school bus driver की तलाश शुरू कर दी है और CCTV footage की मदद से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *