पंजाब में CBI की बड़ी कार्रवाई ,DIG को किया गिरफ्तार

CRIME Featured PUNJAB ZEE PUNJAB TV

पंजाब में CBI की बड़ी कार्रवाई ,DIG को किया गिरफ्तार

न्यूज़ नेटवर्क 16 अक्टूबर (ब्यूरो) : वीरवार को CBI ने (Central Bureau of Investigation) ने चंडीगढ़ में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रूपनगर (रोपड़) रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार CBI की टीम ने चंडीगढ़ स्थित DIG के दफ़्तर पर छापा मारकर उन्हें रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
हालांकि रिश्वत की ली गई रकम के बारे में अभी तक अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि CBI ने ट्रैप लगाकर हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

हरचरण सिंह भुल्लर 2007 बैच के IPS अधिकारी हैं। सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप डीलर से जुड़े एक मामले में की गई है। जानकारी के अनुसार CBI जल्द ही इस पूरे प्रकरण पर आधिकारिक प्रेस नोट जारी कर सकती है। DIG को एक विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *