दुखद खबर : वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ते पंजाबी सिंगर Rajvir Jawanda का निधन
न्यूज नेटवर्क 8 अक्तूबर (ब्यूरो) : इस समय की बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। जहां पंजाबी सिंगर Rajvir Jawanda का देहांत हो गया है। वह पिछले करीब दो हफ्तों से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे। जहां उनको इलाज के दौरान वेंटिलेटर पर रखा गया था। पिछले 11 दिनों से वह वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत से जंग लड़ते लड़ते आज उन्होंने वेंटीलेटर पर अपनी आखिरी सांस लेते हुए दुनिया को अलविदा कह गए। इस खबर को सुनते ही फैंस और पंजाब के लोगों में शोक की लहर है। आज लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर आज उनका 12वाँ दिन था।
Rajvir Jawanda की सेहत को लेकर लगातार पूरे पंजाब भर में अरदास की जा रही थी। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।
बता दें कि Rajvir Jawanda का 27 सितंबर को बाइक राइडिंग दौरान उनका बद्दी से शिमला जाते समय पिंजौर में accident हो गया था। जिसके बाद उन्हें पहले वहां निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था । लेकिन उसके बाद उन्हें रेफर कर दिया था। जहां उनको मोहाली लाते समय हार्ट अटैक आ गया था।


