जालंधर : ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले हो जाए सावधान,आज से इन पॉइंट्स पर शुरू होंगे E Challan, पढ़े
जालंधर 29 सितंबर (ब्यूरो) : जालंधर सिटी स्मार्ट सिटी की राह पर अब आगे बढ़ चुका है। पूरे शहर भर में लगाए गए 1100 से अधिक हाईटेक CCTV कैमरों से ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले का आज से E CHALLAN शुरू हो रहा है।
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) के माध्यम से अब पूरे शहर की मॉनिटरिंग रियल टाइम में होगी।
यह आधुनिक निगरानी न केवल ट्रैफिक समस्या को सुधरेगी बल्कि। आपराधिक गतिविधियों पर भी नकेल कसेगी।
यह व्यवस्था लोगों को अधिक जागरूक,जिम्मेदार और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा सकारात्मक कदम है।

आज से शहर के 13 पॉइंट्स पर होंगे E Challan शुरू
आज यानि 29 सितंबर दिन सोमवार को पीएपी चौक,बीएसएफ चौक,बीएमसी चौक (संविधान चौक),गुरुनानक मिशन चौक,गुरु रविदास चौक,फुटबॉल चौक,कपूरथला चौक,भगवान वाल्मीकि चौक,गुरु अमरदास चौक,वर्कशॉप चौक,डॉ बी आर अंबेडर चौंक,मॉडल टाऊन चौक और चुनमुन चौक से शुरू किए जा रहे है।
वही आज पंजाब के डीजीपी गौरव यादव पीएपी पहुंच रहे है। उम्मीद है कि वह आज इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ कर सकते है। इस प्रोजेक्ट को लेकर आज मीटिंग रखी गई है। उस मीटिंग के बाद ही इस ए चालान पर काम शुरू किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत उन वाहनों को पकड़ना सबसे आसान होगा जो हादसे कर के मौके से भाग जाते है। इन 13 प्वाइंटों के बाद बाकी बचे पॉइंट्स भी जल्द शुरू हो जाएंगे।
कंट्रोल रूम से होंगे ट्रैफिक सिग्नल कंट्रोल
ट्रैफिक सिग्नल को कंट्रोल रूम से ही कंट्रोल किया जाएगा। अगर किसी चौक में ज्यादा जाम लग जाए तो उस समय में ट्रैफिक सिग्नल की लाईटों का टाइम बढ़ाया या घटाया जाएगा। इस्टी तरह वायलेशन करने वालों की गाड़ियों के नम्बर डिटेक्ट होंगे और साथ ही उनके पते पर चालान भेजा जाएगा। शहर में कुछ कैमरे ऐसी जगह पर लगाए गए है। जहां स्पीड लिमिट तय की गई है। ऐसे में अगर कोई ओवर स्पीड गाड़ी आती है तो उस चालक के भी घर में चालान भेजे जाएंगे।


