जालंधर : कार सीख रही युवती ने पूर्व मंत्री के घर के बाहर किया बड़ा हादसा, देखें CCTV

CRIME Featured JALANDHAR POLITICS ZEE PUNJAB TV

जालंधर : कार सीख रही युवती ने पूर्व मंत्री के घर के बाहर किया बड़ा हादसा, देखें CCTV

जालंधर 28 सितंबर (ब्यूरो) : रविवार की सुबह करीब 7 बजे उस समय पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर के बाहर एक बड़ा हादसा हो गया। जब एक युवती कार सीखने के लिए वहां कार चला रही थी। कि जब उक्त युवती ने कार को बैक गियर डाला तो उससे कार संभालना मुश्किल हो गया। जिसके बाद पहले एक साइकिल सवार हॉकर को टक्कर मारी। उसके बाद वह मनोरंजन कालिया की कार को टक्कर मारते हुए पूर्व मंत्री के घर के गेट में जा टकराई। इस हादसे में साइकिल सवार अखबार बांटने वाला हॉकर को काफी चोटें आई है।

जालंधर के शास्त्री मार्केट चौक के पास रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर एक युवती कार चलाना सीख रही थी। इसी दौरान उसने गाड़ी को बैक करते समय नियंत्रण खो दिया और एक अखबार बांटने वाले को टक्कर मार दी।

हॉकर हुआ गंभीर रूप से घायल

हादसे में दीपक नामक युवक जो अखबार बांटने का काम करता है और रस्ता मोहल्ला का रहने वाला है। गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दीपक ने बताया कि सुबह करीब सवा सात बजे वह साइकिल पर अखबार बांटने के लिए जा रहा था, तभी कार ने अचानक पीछे की ओर आते हुए उसे टक्कर मार दी।

पूर्व मंत्री कालिया की गाड़ी और घर भी क्षतिग्रस्त

युवती की लापरवाही न केवल राह चलते युवक को भारी पड़ी बल्कि पूर्व मंत्री कालिया की निजी गाड़ी और घर का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल को सिविल अस्पताल जालंधर में भर्ती करवाया।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-3 पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पीड़ित का इलाज अस्पताल में जारी है और पुलिस मामले की हर पहलू से छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *