जालंधर को ऐसे विकास कार्यों से मिली नई पहचान,टूटी सड़के जगह जगह पानी की भरमार,जनता परेशान,लोगों ने सेंट्रल हल्के की इस सड़क के बीचों बीच लगा दी कुर्सी
जालंधर 1 सितंबर (ब्यूरो) : पिछले दिनों से चल रही बारी बरसात से पूरा पंजाब पानी की चपेट में आ गया है। इस बरसात से पंजाब के 9 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए है। वहीँ जालंधर का हाल भी पानी से बेहाल हो गया है। बारिश के कारण जलभराव की गंभीर समस्या से जनता जूझ रही है। लगातार हो रही तेज बारिश ने शहर की व्यवस्था को पूरी तरह चरमरा दिया है। हालात यह बन गए हैं कि मुख्य बाज़ारों से लेकर रिहायशी इलाकों और गली-मोहल्लों तक पानी भर गया है। जगह-जगह सड़कें तालाब जैसी नज़र आ रही हैं और लोगों को रोज़मर्रा के कामकाज में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शहर के कई जगहों पर भरे पानी में बड़े छोटे वाहन और दोपहिया वाहन पानी के में ही बंद हो रहे हैं। बारिश का पानी घरों और दुकानों के अंदर घुस जाने से लोगों का सामान खराब हो रहा है। दुकानदारों का कहना है कि बारिश ने उन्हें भारी आर्थिक नुकसान पहुँचाया है। वहीं आम लोगों की ज़िंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है।

नगर निगम कि इस भारी बारिश ने पोल भी इस बारिश ने खोल दी है। लोगों का कहना है कि बरसात से पहले नालियों और ड्रेनेज सिस्टम की सफाई ठीक ढंग से नहीं की गई, जिस कारण हल्की सी बारिश होते ही पूरा शहर पानी में डूब जाता है। कई इलाकों में तो हालात इतने बिगड़ गए हैं कि लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने में भी कड़ी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है।

ऑफिस दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई इलाकों में पानी इतना गहरा हो गया है कि कई दफ्तरों और फैक्ट्रियों में भी कर्मचारी समय पर नहीं पहुँच पा रहे हैं।
सिर्फ सड़कों पर ही नहीं बल्कि बिजली सेवाओं पर भी बारिश का असर देखा जा रहा है। कई इलाकों में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं और अंधेरे में रातें गुजारने को मजबूर हैं।

वहीं दूसरी और बात की जाए तो जालंधर सेंट्रल हल्के का पिछले लंबे समय से बुरा हाल हुआ पड़ा है। हलके के कई पॉश इलाके ऐसे हैं। जिसमें सेंट्रल हल्के के विधायक रमन अरोड़ा ने अपने रहते कोई काम नहीं किया। अब जब वह जेल जा चुके है। तो इस हल्के को संभालने वाले नितिन कोहली भी सोशल मीडिया और फोटोज में ही नजर आते है। वायदे करने में तो सब माहिर है। लेकिन अब काम तो बस भगवान भरोसे है। नेशनल हाइव से सटे सूर्या एंक्लेव श्री गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू,सेंट्रल टाउन जैसे कई इलाके ऐसे है जहां अब तो बरसात से भारी पानी जगह जगह खड़ा है। वहीं कई इलाकों में तो घास इतनी उगी हुई है कि आने जाने वाले वाहनों को मुड़ने में इतनी दिक्कत आ रही है क्योंकि वहां 5 से 6 फीट ऊंची तक इतनी ज्यादा घास उगी हुई है। जिसको कभी कटवाया भी नहीं जाता। न ही वहां पर सड़के है। डॉ बी आर अंबेडर चौंक से लेकर वर्कशॉप चौक तक पिछले कई महीनों से सीवेज पाइप डालने के लिए सड़क को खोदा गया था। जिसके बाद अभी तक वहां सड़क नहीं बनाई गई। जिसे चलते बरसाती मौसम में लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों झेलनी पड़ती। आज भी बारिश के कारण वहां कई वहां धंस गए। जिन्हें निकालने के लिया अलग अलग वाहनों का इस्तेमाल कर उनको बाहर निकाला गया।
प्रशासन की ओर से राहत कार्य शुरू किए जाने का दावा किया जा रहा है। नगर निगम के अधिकारी कह रहे हैं कि जगह-जगह पंप लगाकर पानी निकासी की कोशिश की जा रही है। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बरसाती पानी से भरी सड़कों पर अनावश्यक यात्रा न करें।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जालंधर शहर हर साल बारिश के मौसम में ऐसी ही समस्या से जूझता है, लेकिन अब तक कोई स्थायी हल नहीं निकाला गया है। ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने की बातें तो की जाती हैं, लेकिन काम अधूरा ही रह जाता है।


