Uttarakhand Cloudburst : बादल फटने से हाहाकार, कई जिले हुए प्रभावित,दो लोगों की मौत, कई लापता
न्यूज़ नेटवर्क 29 अगस्त (ब्यूरो ) : Uttarakhand में बदल फटने से कई जिलों में नुकसान हुआ है। एक महिला की लाश बरामद हुई है । और कई लोग लापता भी हो गए है। इस स्तिथि को देखते हुए उत्तराखंड के CM मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को अपने आवास में आयोजित आपदा प्रबंधन की उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में सभी मूलभूत सुविधाओं को शीघ्र उपलब्ध करवाने को कहा है। सड़क, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में उन्हें तत्काल सुचारू किया जाए। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से रुद्रप्रयाग, चमोली और टिहरी के जिलाधिकारियों से बादल फटने की घटनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा राहत एवं बचाव कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश जारी किये है।

Major Updates
चमोली के कर्णप्रयाग देवाल क्षेत्र के मोपाटा गांव में मलबे में से एक शव बरामद हुआ है वहीं मकान टूटने से दो लोग लापता हो गए।
रुद्रप्रयाग छेनागाड़ डुगर और जौला बड़ेथ गांव से कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। किमाणा में खेत और सड़कें मलबे से दब गईं, अरखुण्ड में मछली तालाब और मुर्गी फार्म बह गए । स्यूर गांव में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गए और कई वहां बह गए।
टिहरी भिलंगना ब्लॉक के गेंवाली गांव में भी रात को बादल फटा। हालांकि इस बाल फटने से जनहानि नहीं हुई, लेकिन कृषि भूमि, पेयजल लाइन और विद्युत व्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है। कई जगह पैदल पुल और रास्ते भी टूट गए। वहीँ ग्रामीणों ने राहत-बचाव का मोर्चा संभाल लिया है। कई इलाकों में पहुंच न होने पर स्थानीय लोग खुद वहां पहुँच कर फंसे लोगों को निकालने में जुटे हैं।
चमोली में जारी राहत कार्य
चमोली के ज़िला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने बताया कि चमोली ज़िले के देवाल स्थित मोपाटा भूस्खलन क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा राहत कार्य चलाया जा रहा है, जबकि दूसरी ओर DDRF की टीम और तहसीलदार देवाल की ओर जाने वाली अवरुद्ध सड़कों को साफ़ करने का प्रयास कर रहे हैं।


