Floods In Punjab : भाखड़ा डैम और सुखना लेक के खोले फ्लड गेट, CISF की टुकड़ियां पहुंचनी शुरू

Featured PUNJAB ZEE PUNJAB TV

Floods In Punjab : भाखड़ा डैम और सुखना लेक के खोले फ्लड गेट, CISF की टुकड़ियां पहुंचनी शुरू

न्यूज़ नेटवर्क 29 अगस्त (ब्यूरो) : बाईट कुछ दिनों से पंजाब हिमाचल जम्मू कश्मीर में हो रही भारी बरसात के चलते बाढ़ की स्थिति बन गई है। वहीँ पंजाब में बाढ़ की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। डैमों से छोड़े जा रहे पानी ने सात जिलों में हालात गंभीर बना दिए हैं। वहीँ शुक्रवार को भाखड़ा डैम और सुखना लेक के फ्लड गेट भी खोल दिए गए। वहीं डैम की सुरक्षा को देखते हुए CISF (Central Industrial Security Force ) की टीमों ने पंजाब पहुंचना शुरू कर दिया है।

 

दूसरी और भाखड़ा डैम का जलस्तर अभी खतरे के निशान से करीब 8 फुट नीचे 1671.89 फुट पर है। खतरे का स्तर 1680 फुट तय है। फिलहाल 52,663 क्यूसेक पानी टरबाइन और फ्लड गेट्स से छोड़ा जा रहा है। डैम में पानी की आमद 50,524 क्यूसेक दर्ज हुई है। चारों फ्लड गेट्स को करीब 4-4 फुट तक खोला गया है।

डैम की सुरक्षा को देखते हुए करीब 200 CISF (Central Industrial Security Force ) जवानों की टुकड़ी नंगल पहुंचनी शुरू हो गई है। 31 अगस्त से जवानों की औपचारिक तैनाती होगी। बीबीएमबी (Bhakra Beas Management Board) ने उनके लिए नंगल में 90% रिहायशी यूनिट्स तैयार कर दी हैं।

वहीँ दूसरी तरफ सुखना झील का जलस्तर बढ़ने के बाद दो फ्लड गेट खोले गए हैं। इसके चलते पटियाला जिले के गांव उंतसर, ननहेरी, संजरपुर, लछरू, कमालपुर, रामपुर, सौंता, मारू, चमरू, भस्मरा, जलाह खेड़ी, राजू खेड़ी, हडाणा, पुर, सिरकप्परा के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *